उदयपुर को मिला प्रदेश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मंजूर हुई 51 बीघा जमीन

By: Ankur Mon, 15 Feb 2021 5:23:40

उदयपुर को मिला प्रदेश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मंजूर हुई 51 बीघा जमीन

प्रदेश सरकार ने राजस्थान क्रिकेट (RCA) को इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए शहर से 10 किलोमीटर दूर खेड़ा कानपुर में 11.50 हैक्टेयर (51.02 बीघा) जमीन आवंटन को मंजूरी दे दी हैं। यह प्रदेश का सबसे बड़ा स्टेडियम बनेगा जिसके निर्माण में करीब 200 करोड़ का खर्च आ सकता है। आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत ने कहा कि प्रदेश की क्रिकेट प्रतिभाओं को मौका देना चाहते हैं, इसीलिए उदयपुर में प्रस्तावित ग्राउंड के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। पिछले साल स्टेडियम के लिए प्रस्तावित जमीन का मौका भी देख चुके हैं।

आवंटन प्रक्रिया पूरी होते ही आरसीए की ओर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। स्टेडियम तैयार होने के बाद उदयपुर में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच भी हाे सकेंगे। स्टेडियम की क्षमता 35 हजार दर्शकों की होगी, जो जयपुर के सवाईमान सिंह और जोधपुर के बरकतुला खां स्टेडियम की 30-30 हजार दर्शकों की क्षमता से पांच हजार ज्यादा है।

आरसीए ने यूआईटी से 22 हैक्टेयर जमीन मांगी थी। उसके बाद यूआईटी ने माैका रिपाेर्ट तैयार करवाकर उप नगर नियाेजक से रिपाेर्ट ली। इस आधार पर राेड नेटवर्क और दूसरी सुविधा के लिए जमीन छाेड़ने के बाद क्रिकेट स्टेडियम निर्माण के लिए आरसीए काे 11.50 हैक्टेयर जमीन आवंटित करना प्रस्तावित किया गया था।

ये भी पढ़े :

# आज से शुरू हुआ रेलवे NTPC परीक्षा का चौथा चरण, 16 लाख अभ्यर्थी बनेंगे हिस्सा

# भीलवाड़ा : स्मैक के साथ पकडे गए बाइक सवार दो युवक, पहुंचानी थी ब्यावर

# श्रीगंगानगर : शादी का झांसा देकर सालों तक करता रहा किशोरी से दुष्कर्म, पाेक्साे एक्ट में मामला दर्ज

# अजमेर : दबिश देकर पुलिस ने किया दो सटोरियों को गिरफ्तार, बरामद किए 20630 रुपए

# जोधपुर : फांसी का फंदा लगाकर महिला ने ससुराल में की आत्महत्या

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com